हैल्लो दोस्तों playhindi.com पर मै आपका एक बार फिर से स्वागत करता हूँ।दोस्तों आज हम जानेंगे की Paypal Account क्या है,और ये कैसे काम करता है दोस्तों जैसा की हम सब जानते है, की आज पूरी दुनियां किसी न किसी तरह से कप्यूटर और इंटरनेट से जुडी हुई है सभी लोग अपना personal सामान से लेकर घर तक का सभी सामान घर बैठे Online ही मंगा लेते है दोस्तों हमे online Shopping के लिए Internet मोबाइल Computer की जरूरत पड़ती पड़ती है दोस्तों online Payment करने के लिए बहुत सारी online Payment सुविधाएं होती है।जिसमे से एक है paypal दोस्तों जिसकी हम आज हम बात करने जा रहे है दोस्तो Paypal से केवल भारत में ही नहीं बल्कि किसी भी देश में पैसे भेज या प्राप्त कर सकते है तो आइये paypal के बारे में थोड़ा विस्तार से जानते है, की ये कैसे काम करता है, और ये क्या है, और paypal Account कैसे बनाये
Paypal क्या है-What is paypal
Paypal एक अंतराष्ट्रीय Online service है। जिसके माध्यम से एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को कही भी Payment भेज सकता है या किसी से payment ले सकता है।Paypal एक अमेरिकन Company है,जो की पूरी दुनिया Online Payment service के लिए मशहूर है Paypal के लगभग 100मिलियन से भी ज्यादा user है इससे पता चलता है, की Paypal कितना Paypal कितना popular है।
ये भी पड़े
- Android Mobile से Delete हुए फोटो वीडियो कैसे Recover…
- Paytm के साथ जुड़कर करें अपने बिजनेस को Start
Paypal के प्रकार -Types of Paypal
दोस्तों Paypal Account तीन तरह का होता है जिसके बारे में हम आपको विस्तार से बताते है।
- Personal account:दोस्तों personal account का नाम सुनते ही समझ गए होंगे की Personal account का उपयोग सिर्फ personal use क लिए किया जाता होगा Personal account को individual Account भी कहा जाता है,जिसका इस्तेमाल आप online payment लेने और देने के लिए कर सकते है personal account से आप केवल paypal तो Paypal Online Payment कर सकते है।इसमें आप किसी तरह का कोई भी क्रेडिट कार्ड या डेविड कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर सकते है मतलव दोस्तों इसका इस्तेमाल आप सिर्फ अपने personal use के लिए ही कर सकते है।
2. Premier Account: Premier Account उन लोगो के लिए होता है,जो High Volume transaction करते है इस अकाउंट की खास बात ये है की आप इसमें अलग अलग तरह के क्रेडिट कार्ड या डेविड कार्ड का भी इस्तेमाल कर सकते है परन्तु इसे Business Purpose के लिए use नहीं किया जा सकता है।
आधार Enable Payment System क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करे
3.Business Account: इस तरह के Account उपयोग business या व्यापार के लिए किया जाता है इस Account को आप अपने अनुसार किसी Company या Group Name से Operate कर सकते है इस Account में भी आप क्रेडिट कार्ड या डेविड कार्ड से Payment क्र सकते है, पर इसमें payment प्राप्त करने के लिए चार्ज देना पड़ता है
Paypal Account बनाने के लिए कुछ जरूरी चीज़े
दोस्तों पहले हम आपको बता दे की Paypal Account बनाने की लिए आपको पास क्या क्या होना जरूरी है, हम आपको जो बता रहे है, वो अगर आपके पास सब है, तो आसानी से paypal पर अपना Account बना सकते है।
- मोबाइल नम्बर
- आपका अपना पता
- पैन कार्ड
- बैंक अकाउंट
- डेविट कार्ड /क्रेडिट कार्ड
- ईमेल ID
Paypal Account कैसे बनाये
दोस्तों अगर आप किस तरह का कोई online काम करते है, शुरू करना चाहते है तो आपके लिए Mode की जरूरत होती है, बैसे आमतैर पर इसके लिए क्रेडिट कार्ड या डेविड कार्ड का use किया जाता है। पर आपको अब Payment प्राप्त करने के लिए Paypal Account की सेवाओं की मदद लेने की जरूरत ज्यादा है।दोस्तों अगर आप blogger है,या किसी विज्ञापन नेटवर्क से जुड़े है, तो आपके paypal होना जरूरी है तो आइये जानते है की paypal Account कैसे बनाये।
most read –CVV क्या है और कैसे काम करता है
- सबसे पहले आप Paypal.com पर जाये
- यहाँ आपको नीचे Sigh up पर click कर दे
- Sigh up पर क्लिक करते ही आपको एक new Page मिलेगा जहा आपको Paypal बनाने के लिए चुनना होगा मै यहाँ Individual Account को select कर लेता हूँ परन्तु आप जिस तरह का Paypal Account बनाना चाहते है, उसे ही select करे जैसा की screen short में देख सकते है
- अब यहाँ पर आपको एक और नया पेज मिलेगा जहा आपको अपना Country name,email enter करके Continue पर क्लिक कर देना है।
- next यहाँ आपको एक Form की तरह मिलेगा आपसे यहाँ आपकी Personal Information के बारे में पूछा जायेगा जहा आपको अपनी सही सही Information को fill करना होगा।और Agree and create account पर क्लीक कर दे
- अब यहाँ आपसे आपके डेविड/क्रेडिट कार्ड की information को फील करना होगा अगर आपके पास क्रेडिट/डेविड कार्ड नही है, तो आप इस step को skip भी कर सकते है और आप बाद में भी अपने क्रेडिट/डेविड कार्ड को अपने paypal account से add कर सकते है। skip करने के लिए आप l,ll link my card later पर क्लिक करदे अगर आप अभी अपने paypal से क्रेडिड/डेविड कार्ड को add करना चाहते है, तो आप link कार्ड पर क्लीक कर दे।
- link card पर क्लिक करते ही आपके पास paypal से जुड़ा एक msg आएगा जिसमे लिखा होगा your paypal account has been created मतलव अब आपका paypal account बन चुका है
- अब आपको करना ये है,की जो अपने paypal account बनाते समय जो ईमेल ID डाली थी उसे Open करना होगा जहा आपको एक msg मिलेगा उसे क्लीक करके अपना ईमेल Verify करे और अपना Paypal Account Activate कर ले।
paypal Account कैसे काम करता है-How PayPal Account Works
दोस्तों आप Payapal के बारे में ज्यादा से ज्यादा जान ही चुके है, अब मन में सवाल आता है, की ये काम कैसे करता है तो आइये जानते है दोस्तों अगर आपका Paypal अकाउंट बन गया है, तो अब आपको इससे अपनी बैंक की Information को जोड़ना होगा।मतलब Details में आपको अपना डेविड/क्रेडिड कार्ड को जोड़ना होता है।जिसे Confirm करने के लिए Paypal आपके कहते में छोटी से छोटी रकम ट्रांसफर करता है ये सब करने के बाद आपका Paypal Account International व् National Money Transaction के लिए तैयार हो गया है, बस आपको अपनी ईमेल ID दे कर कही से भी पैसे अपने Paypal Account में प्राप्त कर सकते है।
Paypal Account होने के फायदे
- आप घर बैठे ही अपने paypal Account से किसी भी Website पर Online Shopping कर सकते है।
- आप किसी भी देश से कम चार्ज में पैसे भेज सकते है।
- paypal Unauthorized पेमेंट के खिलाफ 100% protection प्रदान करता है।
दोस्तों आपको इस पोस्ट में दी गयी Paypal क्या है,कैसे काम करता है।कैसे बनाये,जानकारी कैसी लगी हमे comment करके जरूर बताये और अगर आपको इसमें किसी भी तरह की कोई प्रॉब्लम आ रही है, तो आप हमसे comment करके जरूर पूछे हम आपकी सहायता जरूर करेंगे।