भारत में कोर्ट मैरिज करने की 10 सबसे अच्छी जगह - Play Hindi भारत में कोर्ट मैरिज करने की 10 सबसे अच्छी जगह - Play Hindi

हम सब की जीवन (Life) में एक समय ऐसा आता है, जब हम सभी को शादी का निर्णय (Decision) लेना पड़ता है।

हम सभी को अपना जीवनसाथी (Spouse) का चुनाव करने का पूरा अधिकार (Right) है. भारत संविधान में भी बिशेष विवाह अधिनियम 1956 (Special Marriage Act 1956) के अनुसार कोई भी जाति, धर्म या अलग-अलग सम्प्रदाय के लोग आपस मे कोर्ट मैरिज (Court marriage) कर सकते है। 

लेकिन हर कपल (Couple) अपनी शादी को स्पेशल (Special) बनने के लिए किसी ऐसी जगह है चुनाव करना चाहते है जो उनके लिए हमेशा यादगार (Memorable) रहे।  

इसलिए आज  हम आपको भारत में कोर्ट मैरिज करने की 10 सबसे बेस्ट जगह (10 best places to do Court marriage in India) के बारे में बताने जा रहे है 

यदि आपके पास समय (Time) कम है और आप बहुत शीघ्रता के साथ कोर्ट मैरिज (Court marriage) करना चाहते हैं तो आपके लिए गाजियाबाद (Ghaziabad) सबसे अच्छा विकल्प रहेगा। 

दिल्ली के कोर्ट में शादी की प्रक्रिया (Process) पूरी होने में 2 दिन का समय लगता है, जिसमें पहले दिन आर्य समाज मे विवाह किया जाता है तथा दूसरे दिन कानूनी तौर पर शादी का पंजीकरण (Registration) किया जाता है। 

सपनों का शहर कहे जाने वाले मुंबई (Mumbai) की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. यहां दूर-दूर से कपल कोर्ट मैरिज (Court marriage) करने आते हैं क्योंकि यहां सेम डे मैरिज प्रोसेजर (Same day marriage processor) होता है 

भारत में कोर्ट मैरिज करने की 10 सबसे अच्छी जगह से जुडी ज्यादा जानकरी के लिए नीचे क्लिक करे।