जिओ टीवी एप क्या है? - Play Hindiजिओ टीवी एप क्या है? - Play Hindi
जब भी हम Free होते हैं या फिर हमारा time pass नहीं होता तब हम टीवी पर Program देख कर अपना Entertainment करते हैं।
जब लोगों का Favorite programs या फिर क्रिकेट मैच आ रहा हो तो लोग सारे काम छोड़ कर टीवी के सामने अपना Favorite program or Cricket match देखने के लिए बैठ जाते हैं।
अब हर वक्त हम अपने घर में लगे TV को अपने साथ नहीं रख सकते हैं।
आप अपने स्मार्टफोन की मदद से कहीं भी कभी भी Online Live jio TV का मजा ले सकते हैं।
आज इंटरनेट पर बहुत सारे Online live TV channel watching application मौजूद है। इन्हीं में से एक जिओ टीवी है।
जिओ टीवी एप (What is Jio TV App?) एक ऑनलाइन लाइव टीवी चैनल वाचिंग एप्लीकेशन है जिसे Jio Platform Limited के द्वारा may 2016 को लांच किया गया है।
इस एप्लीकेशन में 600+ से भी ज्यादा लाइव टीवी चैनल प्रदान किए गए हैं।
Jio TV में आप Live TV shows, Movies, Cricket, News आदि का मजा 15+ languages में Full HD में वो भी बिल्कुल Free ले सकते है।
Jio TV App क्या है? इससे जुडी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे।