Moj App क्या है - Play Hindi Moj App क्या है - Play Hindi

आज कल सोशल मीडिया पर Short video का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। हर कोई Short video platform पर video बनाकर अपना कैरियर बना रहे हैं।

TikTok एक बहुत ही Amazing Short Video platform था जिससे भारत सरकार के द्वारा ban कर दिया गया है।

जिसके बाद से ही लोग किसी अच्छे Short Video Platform की तलाश कर रहे है। अगर आप भी TikTok के Alternative App की तलाश कर रहे है तो आप Moj App का use कर सकते है।

जहाँ आप हर तरह की Short Video को Create करने के साथ ही Video को देख और शेयर कर सकते है। 

यहाँ आप अपनी short video बना कर लोगो के साथ share करके अपनी Fan following बना सकते है। इस App को जून 2020 को लांच किया गया है।  

कुछ ही समय मे इतना पापुलर हो गया है कि आज के समय में इसे 100 मिलियन ज्यादा लोग गूगल प्ले स्टोर से Download कर चुके हैं। 

अगर आप भी Short Video Create करने के लिए किसी अच्छे Platform की तलाश कर रहे है तो आप अपने इससे अपने स्मार्टफोन में बिल्कुल Free में Download व Install कर सकते है।  

Moj App को आप Android device and iOS device में आसानी से use कर सकते हैं तथा यह हर तरह के डिवाइस के लिए Play Store and apps store पर फ्री में Available है प्ले स्टोर से अभी तक ऐसे 100 मिलियन से भी अधिक लोग Download कर चुके हैं। 

Moj App क्या है इससे जुडी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे।