डिलीट की गई कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले? - Play Hindi डिलीट की गई कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले? - Play Hindi

जब भी हमारे Mobile Number पर किसी Unknown number से कॉल आता है अथवा हम किसी व्यक्ति को call करते हैं तो वह नंबर Automatic कॉल हिस्ट्री के रूप में फोन में save हो जाता है। जिसे हम एक list के रूप में अपने smartphone में देख सकते है. इस लिस्ट को ही कॉल हिस्ट्री कहा जाता है.

आप अपने Mobile Number की कॉल हिस्ट्री निकाल लेते हैं तो आसानी से जान सकेंगे कि आपके मोबाइल नंबर से किस किस को call किया गया है

एक ऐसे एप्लीकेशन के बारे में informations प्रदान करने जा रहे हैं जिसे आप अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करके डिलीट कॉल हिस्ट्री को Recover कर सकेंगे

– किसी भी नंबर की डिलीट हुई कॉल हिस्ट्री 2 मिनट में निकालने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में Call log history and backup App को Download करना होगा।

एप में मांगी जाने वाली सभी Permission को Allow कर देना है। इसके बाद आपको Backup, restore आदि बहुत सारे Option दिखाई देंगे। इनमें से आपको Backup वाले Option पर Click करना होगा।

– जिसके बाद आपके Phone की सभी Call Log का Backup बन जायेगा। इतना शक करने के बाद अब आप कभी भी अपने मोबाइल कि डिलीट कॉल हिस्ट्री को आसानी से प्राप्त कर सकते है।

डिलीट की गई कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले? इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे