गूगल पे से लोन कैसे लें - Play Hindi गूगल पे से लोन कैसे लें - Play Hindi

आज के इस डिजिटल इंडिया (Digital India) में आप आसानी से किसी भी तरह का फंड ट्रांसफर (Fund transfer) किया जा सकता है।

आप सिर्फ एक एप्लीकेशन के इस्तेमाल (Use) से मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल, पानी बिल का भुगतान (Mobile recharge, electricity bill, water bill payment) करने के साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग बिल का भुगतान (Online shopping bill pay) कर सकते है। 

इन सभी कार्यों को करने के लिए अधिकांश लोग गूगल पे एप (Google Pay app) का इस्तेमाल करते है। लेकिन क्या आपको पता है कि आप इसका इस्तेमाल (use) ऑनलाइन फंड ट्रांसफर (Online fund transfer) करने के साथ आवश्यकता पड़ने पर ऑनलाइन ऋण (Online loan) भी प्राप्त कर सकते है। 

आज हम आपके लिए गूगल पे या गूगल तेज एप्लीकेशन (Google Pay or Google Teez application) से लोन लेने की पूरी प्रोसिस, जरूरी दस्तावेज, योग्यता आदि के बारे में विस्तार से बताने जा रहे है। 

जब भी आपको पैसों (Money) की बहुत अधिक जरूरत हो तब आप गूगल पे एप (Google pay App) के द्वारा ₹500000 तक का लोन (Lone) प्राप्त कर सकते है। 

गूगल पे से लोन (Lone) प्राप्त करने के लिए आपका सिविल स्कोर (Cibil score) 600 से अधिक होना जरूरी है।

आप तभी गूगल पे (Google Pay) से लोन ले सकते है जब आपकी मासिक आय (Monthly income) ₹25000 से अधिक होगी।

इस एप्लीकेशन से आपको तभी लोन मिलेगा, जब आपकी आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होगी। 

गूगल पे से लोन कैसे लें इससे जुडी ज्यादा जानकरी के लिए नीचे क्लिक करे।