मत देना इसके सवालो का जवाब - Play Hindi मत देना इसके सवालो का जवाब - Play Hindi

यह बात है 1970 - 80 की जब जापान में डर का माहौल था डर एक ऐसी चीज का जो है या नहीं पता नहीं डर एक ऐसी चीज का जो दिखने में तो बहुत सुंदर थी

लेकिन उसके द्वारा दी गई मौत बहुत खौफनाक हुआ करती थी डर उसका जिससे जापान के लोग डरते थे । 

आज हम बात करेंगे कुचिसाके ओन्ना के बारे में , जापान के सुनसान रास्तों में कुचिसाके ओन्ना चेहरे पर सर्जिकल मास्क पहने ज्यादातर बच्चों को अपना शिकार बनाती थी । 

उसका चेहरा सर्जिकल मास्क से ढका होता है और वह बच्चों के पास आकर उनसे पूछती है क्या में सुंदर दिखाई देती हूं सुनने में यह सवाल एक मामूली सा सवाल लगता है  

लेकिन इस सवाल का जवाब शायद सबसे मुश्किल हो सकता है क्योंकि इस सवाल का जवाब आपकी जान ले भी सकता है और बचा भी सकता है । 

लेकिन समस्या यह हैं कि इस सवाल का कोई सही जवाब नहीं है क्योंकि जब कोई इस सवाल का जवाब ना में देता था तो कुचिसाके कैची से उस पर वार करती थी  

और उसे मार देती थी और अगर जवाब हां में दिया तो वो अपना सर्जिकल मास्क उतार देती थी और अपना डरावना और बेहद जख्मी चेहरा दिखा देती थी  

उसका चेहरा दो हिस्सों में बेटा होता था मानो किसी ने उसके चेहरे को पूरी तरह चीर दिया हो और फिर से वो अपना सवाल दोहराती थी क्या मैं अब भी सुंदर दिखाई देती हूं 

कूचीसाके का डरावना चेहरा देखने के बाद अगर कोई उसके सवालों का जवाब ना में देता तो वो उसे मार देती और जवाब हां होता तो भी कूचीसाके