Hello Friends जैसा की आप सभी जानते है की आज ज्यादा से ज्यादा लोगो के पास Smartphone है. इसके साथ ही आप ये भी जानते होंगे की आज जो भी Smartphone का Use कर रहा है उसका अपना खुद का एक YouTube Channel भी जरूर होता है. तो उन लोगो के लिए आज की हमारी ये Post बहुत ही जरूरी है जिनका अपना खुद का YouTube Channel या मतलव दोस्तों जो भी YouTubers है उनके लिए आज की ये हमारी post बहुत ही काम की है.क्योकि हम आपको अपनी आज की Post में Best App for YouTube के बारे में बताने जा रहे है जो आपके बहुत ही काम में आने वाले है. So Friends अगर आप भी एक YouTuberहै तो Please हमारी इस Post को पूरा जरूर पड़े.
Friends YouTube एक ऐसा नाम है जिसके बारे में आज सभी लोग जानते है.जो Internet चलना जनता है.और आज कल तो बहुत से लोग YouTube से पैसे भी कमा रहे है. और कुछ लोगो का तो YouTube से पैसे कमाने का main Source बन गया है.जिससे लोग काफी अच्छा खासा पैसा कमा रहे है.
So Friends अगर आप भी YouTube में अपना Career बनाने के बारे में सोच रहे है.और आप भी ये चाहते है की आपका अपना YouTube Grow हो तो अभी मै इस Post में जितने भी Apps के बारे में बताने वो आपके लिए बहुत ही जरूरी है. क्योकि आप इन App की मदद से अपने मोबाइल से ही अपने YouTube को Manage कर सकते है.
- जानिए Google Assistant क्या है और इसे कैसे Use करते है
- Computer के लिए Antivirus क्यों जरूरी होता है
Best App for YouTube जो है किसी You tuber के Mobile के लिए जरूरी है.
YouTube Studio App for YouTube Channel
YouTube Studio App Google का Official App है जिसकी मदद से हम मोबाइल पर अपनी YouTube Channel को Manage कर सकता है. YouTube Studio App से हम YouTube Analytic भी देख सकते है.Comment का Reply भी कर सकते है.और इसके साथ ही Video की Setting भी कर सकते है. ये बहुत ही अच्छा app है तो आप इसे जरूर Download कर ले
Download-YouTube Studio App
Google AdSense – App for Youtube Earning
Google Adsense भी Google का Official App है जिसमे आप Adsense की Earning को Track कर सकते है.
तो अगर आपका YouTube Channel Monetize है और आप Adsense से Earn करते है.YouTube पर तो ये App भी आपके मोबाइल में Install होना बहुत ही जरूरी है.तो आप भी इसे अभी Download करले इसमें आप Adsense की पूरी जानकारी देख सकते है. जैसे की CPC, CTR Earning, Impression etc.
DU Screen Recorder – Best Mobile Screen Recorder App
अगर आपका अपना YouTube Channel है तो इसमें आपको Mobile Screen Recording की जरूरत भी पड़ती होगी तो आप इसके लिए DU Screen Recorder का Use कर सकते है.जो बिलकुल भी फ्री है
अगर आपकी YouTube Channel मोबाइल से Related Tutorial के ऊपर है तो DU Recorder को भी आप Install कर ही लीजिये। जो की बहुत ही अच्छा app है.
Download- DU Screen Recorder
Pixellab– App for YouTube Thumbnail
फ्रेंड्स अगर आप एक YouTuber है तो ये App आपके लिए बहुत ही अच्छा है. क्योकि Pixellab का इस्तेमाल करके आप बहुत ही बढ़िया thumbnail बना सकते है.आप अपने you tube के videos लिए
इस App में आप Text को भी बहुत अच्छे से customize कर सकते है.इसमें आप लोगो भी बना सकते है.और png में export भी कर सकते है.Pixellab में आप अपने thumbnail को highest resolution में भी export कर सकते है.जो की आपको ये option दूसरे App में नहीं मिलेगा।
Download–Pixellab
Canva -App for Youtube Poster, Banner
ये app भी आपके लिए काफी अच्छा है. इसका Use करके आप thumbnail,banner ,poster बना सकते है. अगर आपके आपके पसस समय कम है तो ये app आपके लिए बहुत ही अच्छा है. क्योकि आप इस App का Use करके 1-2 minute में अच्छे से अपनी poster, banner बना सकते है.
इसके साथ ही आपको इस App में ready mate temples मिल जाते है. जो सबसे अच्छी बात है.
Download-Canva
Evernote -App for YouTube Notes
Evernote app की मददस इ आप Notes और list बनाकर save कर सकते है.तो आप YouTube से जल्दी जो भी जानकारी है जैसे की Video Ideas…
Evernote की और जो की सबसे खास बात है बो ये है की इसका Windows App भी है. और website से भी access कर सकते है.मतलव एक जगह Save करके उसको आप कही भी access कर सकते है.अपने किसी भी डिवाइस में.
Pocket -App For Reading
अगर आप YouTube पर काम करते है और उसमे सगल्टा भी पाना चाहते है. तो उसके लिए ये जरुरी है की जो भी हमारी YouTube Channel का topic है उससे Up-to-Date रहना है तो उसके लिए जितनी भी useful websites है उनके Article read करते रहना होगा Pocket App की मदद से आप किसी भी article को save करके उसे कभी भी Read कर सकते है. simple inter fave में इसके साथ ही आप उसे आर्टिकल को ऑडियो में भी सुन सकते है. इसलिए इस app को जरूर डॉनलोड करले।
Pocket – Pocket
So Friends अब आप जान चुके होंगे की Best Apps for Youtube कौनसे है. और उनका क्या Use है.तो अगर आप एक Youtuber है तो इनको जरूर Install कर ले और अगर इनके अलावा कोई Useful App list में रहे गया है तो comment करके जरूर बताये।
उम्मीद करता हु की आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी होगी अगर इस Useful List को आप अपने Youtuber Friends को शेयर करेंगे तो काफी अच्छा होगा आपको ये जानकारी कैसी लगी हमे कमेंट करके जरूर बताये।