हैल्लो फ्रेंड्स आज हम आपको अपनी इस पोस्ट में Android फ़ोन के डिलीट कांटेक्ट मोबाइल नंबर कैसे रिकवर करे Technology के बारे में बताएंगे जो आज के लिए बहुत ही जरूरी है.
फ्रेंड्स जैसा की आप सभी जानते है की हर किसी के लिए उसके फ़ोन में Save किये गए Contact Number कितने ज्यादा महत्वपूर्ण होते है. ये एक मोबाइल यूजर अच्छी तरह से समझ सकता है की हमारे फ़ोन में Save किये गए Family,Friends,Office के Mobile Number कितने महत्वपूर्ण होते है. दोस्तों ऐसा भी कभी न कभी सभी के साथ होता है की जाने अनजाने में या किसी बजह से हमारे फ़ोन में Save किये गए Contact Number Delete भी हो जाते है. जिसके लिए हमे बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है. लेकिन आज हम आपको इस परेशानी से निकालने के लिए ये पोस्ट आपके लिए शेयर करे रहे है जिससे आप आसानी से अपने फ़ोन में सेव किये गए Delete Contact Number को आसानी से Recover कर सकते है. हम आपको इसके बारे में Step by Step बताने जा रहे है. अगर आपके साथ ऐसा हुआ है या कभी हो तो आप आसानी से हमारी इस पोस्ट की मदद से अपने आसानी से अपने फ़ोन में सेव किये गए Delete Contact Number को आसानी से Recover कर सकते है. बस आपको हमारी पोस्ट को Follow करना होगा।
दोस्तों आप इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप किसी भी Android फ़ोन के डिलीट कांटेक्ट मोबाइल नंबर Recover कर सकते है.बस यहा आपको ध्यान रखना होगा की आपका फ़ोन Android होना चाहिए तभी ये Trick काम करेगी। ज्यादा समय को न बर्वाद करते हुए हम सीधे अपने Topic के बारे में बताते है. और मै आशा करता हूँ की ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही फ़ायदेमं साबित होगी So Please Friends आप इस Post को नीचे तक पूरा जरू पड़े तभी आप हमारी इस Trick के में अच्छी जानकारी पा सकते है तो आइये शुरू करते है-
ये भी जाने
खोये हुए phone की Location का पता कैसे करे
घर बैठे online अपना आधार कार्ड कैसे Update करे
Android फ़ोन के डिलीट कांटेक्ट मोबाइल नंबर कैसे रिकवर करे
हम आपको बता दे की Android फ़ोन के डिलीट कांटेक्ट मोबाइल नंबर को रिकवर करने के लिए बैसे बहुत से Online Tools है पर अब इस Trick के लिए कुछ ही Tools काम करते है. हम आपको आज कुछ ऐसे Tools के बारे में बताने जा रहे है. जिससे आसानी से फ़ोन के डिलीट कांटेक्ट मोबाइल नंबर रिकवर किये जा सकते है.
Gmail ID से Contact Number कैसे Recover करे
Friends हम आपको बता दे की जब भी कोई व्यक्ति New Phone खरीदता है. तो उस फ़ोन में किसी भी App को Install करने के लिए सबसे पहले उस फ़ोन में Gmail Account Log In करना पड़ता है. यहाँ पर Gmail Account आपकी बहुत Help करता है. मतलव दोस्तों जब आप अपने Gmail Account Log in करते है. तो यहाँ Gmail Id save किये गए सभी मोबाइल नंबर को Scan कर Store कर लेता है. गूगल अकाउंट हमें अपनी सभी contacts number को Save करने की सुविधा देता है। जिसे हम कही से भी ऑनलाइन निकाल सकते है। अगर आपने गलती से कोई number delete कर दिया तो उसे बहुत आसानी से वापस ला सकते है. तो आइये चलिए जानते है की किस तरह Gmail से आप अपने नंबर आसानी से निकल सकते है-
- इसके लिए सबसे पहले आपको Google Account की Website पर जाना है. यहाँ पर आप इसके लिए Directly जा सकते है.
- यहाँ पर आपसे sign in करने के लिए आपसे Gmail Id का Use करे. इसके बाद Google Account में Save सभी Contact Number आपके सामने Show हो जायेंगे delete number वापस लाने के लिए नीचे स्क्रीनशॉट की तरह मेनू (तीन लाइन) पर टैप कीजिये।
3.आप आपको नीचे More का विकल्प मिलेगा इस पर आपको टैप करना है. जहा आपको Undo Change के विकल्प पर जाना है जैसा की आप Screen Short में भी देख सकते है.
4.अब इसके बाद आपको Undo Change के Option पर जाकर यहाँ आपको Time Select करना है अधिकतम 30 दिन पहले delete हुए contacts number recover कर सकते है। टाइम सेलेक्ट करने के बाद स्क्रीनशॉट की तरह CONFIRM पर टैप कीजिये।
इसके बाद आपके द्वारा Select किये गए Time में जितने भी Changes हुए होंगे वो पहले की तरह हो जायेंगे यानि डिलीट हुए नंबर रिकवर हो जायेंगे।
Most Read-
Paypal Account क्या है और कैसे काम करता है
CVV क्या है और कैसे काम करता है
Recovery Software से Delete Number Recover कैसे करे
हम आपको बता दे की आप ऐसे कुछ paid और Free software भी है जिनकी मदद से आप डिलीट कांटेक्ट नंबर कैसे रिकवर कर सकते है. इसके लिए Software को आप अपने Computer में Install करके मोबाइल में Connect कर सकते है. तो आइये जानते ऐसे कुछ Software के बारे में –
Jiohosoft Android Phone Recovery
Android फ़ोन के Delete Contact को वापस लेन के लिए ये बहुत ही अच्छा टूल है. इससे आप अपने फ़ोन से सभी तरह का डाटा रिकवर कर सकते है. इसके लिए आप अपने इस software को अपने Computer में Install करके मोबाइल को USB केबल के द्वारा कनेक्ट करना है और deleted contact recover कर लीजिये।
Wondershare DR. Fone For Android
ये भी बहुत अच्छा Data Recovery Software है जिसकी मदद से आप बेहद आसानी से अपने Data को वापस ला सकते है. इससे बहुत अच्छा रिजल्ट मिलता है परन्तु आपको इस Software को Purchase करना पड़ेगा।
आशा करता हूँ दोस्तों की आप Android फ़ोन के डिलीट कांटेक्ट नंबर कैसे रिकवर करे- हमारी पोस्ट में दी गयी जानकारी को अच्छी तरह समझ गए होंगे अगर आपको इसमें कही भी किसी तरह की कोई भी समस्या हो या आपको इसमे कुछ समझ नहीं आया हो तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है. आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी हमे कमेंट करके जरूर बताये और अगर आपको हमारी पोस्ट में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो प्लीज हमारी इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया के जरिये जरूर शेयर करे.