हेलो दोस्तों जैसा की सभी जानते है की आज टेक्नोलॉजी का जमाना चल रहा है. और जैसे जैसे कोई भी नयी टेक्नोलॉजी आती बैसे बैसे हम आपको उसके बारे में जानकारी देते रहते है. और आज की पोस्ट भी कुछ नयी टेक्नोलॉजी से ही जुडी है. जी हा दोस्तों आज की पोस्ट में मै आपको एक नयी टेक्नोलॉजी Google Firebase क्या है- और ये किस लिए Use होता है इसके बारे में हिंदी में पूरी जानकारी देने जा रहा हूँ. जो की आज की बढ़ती हुयी टेक्नोलॉजी को देखते हुए आप सभी के लिए बहुत ही जरूरी है. तो अगर आप इसके बारे में जानकारी पाना चाहते है तो प्लीज इस पोस्ट को पूरा नीचे तक जरूर पड़े तभी आपको Google Firebase क्या है- और ये किस लिए Use होता है इसके बारे में उचित जानकारी मिल सकेगी।
दोस्तों जैसे की हम सभी जानते है की गूगल के कितने सारे Apps और Tools Available है. जिनका हमारी Daily लाइफ में आज के इस बढ़ते हुए इंटरनेट में बहुत Use होते है. आपको बता दू की गूगल ने अभी कुछ समय पहले हीGoogle Firebaseको लांच किया है. जिसके बारे में अभी ज्यादा लोगो को पता नहीं है. यह क्या है और इसका इस्तेमाल हम किस लिए कर सकते है. इसीलिए आज की पोस्ट सभी के लिए बहुत जरूरी है क्योकि आज आपको हमारी इस पोस्ट में Google Firebase क्या है- और ये किस लिए Use होता है इसके बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है. तो चलिए ज्यादा समय न लेते हुए आइये हम जानते है की Google Firebase क्या है-
Google Firebase क्या है-
Google Firebase एक Google का Product है जिसका उपयोग मोबाइल और Web Application Development के लिए होता है. Google Firebase ऐसे Tools और Services देता है जिसकी सहायता से आप High Quality के Apps को बना सकते हैं और अपने Business को बढ़ा सकते हैं और बहुत अच्छी Money Earn कर सकते हैं. अगर आप ने एक App बनाया है और उसको Firebase के साथ Connect किया हुआ है तो अब आपको आपके बनाए हुए App की पूरी Information Firebase की सहायता से मिलती रहेगी. लेकिन अगर आपका App किसी के Mobile पर चल नहीं रहा है तो इसकी भी Information आपके पास Firebase Send कर देगा
आपको बता दे की Google Firebase Google Analytic की तरह एक Analysise System है जो app और वेबसाइट प्रोग्राम को पूरी तरह से कण्ट्रोल और रियल टाइम यूजर और लोगो को अपने प्रोग्राम टूल में कितना Interest है उसको आप आसानी से ट्रैक कर सकते है. और जिस तरह आप चाहे उसे उस तरह से मैनेज कर सकते है.
Google Firebase के बारे में History
दोस्तों आपको बता दू की 2011 में इसे एक नयी कंपनी ने बनाया था. आपको बता दे की शुरुआत में इसका नाम Envelope रखा गया था दरअसल Devloper ने इसे इस तरह से design किया था जिससे ऑनलाइन लाइव चैटिंग और वेबसाइट में चैटिंग सर्विस को enable किया जाता था.2012 में Envelop से Real-Time Tracking Service को हटाकर एक New Company बनायी गयी जिसका नाम Baas रखा गया था और जिसका काम Real-Time Data Base का होता था और Envelope में Online Chatting Service दी जाती थी. 2014 में Google ने Baas को खरीद लिया और इसका नाम Firebase करके बहुत सरे Advance Features Add कर दिए गए
Google Firebase हमे कौन- कौन सी सर्विस देता है.
Authentication
दोस्तों अगर आप एप्लीकेशन में अपने यूजर के लिए Registration, Sinup,Login का ऑप्शन ऐड करना चाहते है. तो आप Google Firebase की हेल्प से इसे आसानी से कर सकते है. ये आपके डाटा को एक दम secuire रखता है. कोई भी हैकर इसे हैक नहीं कर सकता है.
Real Time User
Google Firebase की सहायता से आप अपने एप्लीकेशन पर रियल टाइम यूजर, और आपके यूजर को आप कितना पसंद है आप ये सभी जानकारी का पता कर सकते है.
- Quora क्या है-और इसका इस्तेमाल कैसे करे हिंदी में
- Google Neighborly क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करे
- जानिए Google Assistant क्या है और इसे कैसे Use करते है
Google Firebase Storage
दोस्तों अगर आपने कोई ऐसा App Develop किया है. जिसमे आपके यूजर को फाइल ऑडियो, विडिओ अपलोड करते है. तो Google Firebase Storage का use कर सकते है. और अगर आप चाहे तो उसे डाउनलोड कर सकते है. आपके द्वारा कोई भी चीज़ अपलोड की सभी फाइल Storage Google Firebase में स्टोर हो जाएँगी।
Crayslytics
अगर App में किसी भी तरह का कोई भी Issue आये तो वह तुरंत Owner को बता देता है. की अभी यह Issue आया है. और उसे जल्दी से जल्दी रिमूव करने की कोशिस करता है.
Drive Traffic
इस सर्विस में Google Firebase आपको बताता है की आपके app पर कहाँ कहाँ से ट्राफिक आ रहा है. यानी के किस किस देश में आपके App का इस्तेमाल हो रहा है.
Remove Configuration
अगर आपको App में कुछ भी बदलना है या फिर Change करना है. और उसमे कुछ बदलाव करना चाहते है. तो ऐसे में आपके डेली लाइव यूजर को कोई भी परेशानी नहीं होगी क्योकि Google Firebase आपको बदलाव करने के फीचर देता है.
Google Firebase क्या है- और ये किस लिए Use होता है आपको इसके बारे में हमारी आज की पोस्ट में पूरी जानकारी मिल गयी होगी। अगर आपको आज की हमारी पोस्ट में कोई भी चीज़ न समज आयी हो तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है.
आपको आज की हमारी पोस्ट Google Firebase क्या है- और ये किस लिए Use होता है कैसी लगी हमे कमेंट करके जरूर बताये अगर आपको हमारी पोस्ट Helpful लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे.