Hello Everybody: आज की पोस्ट में मै आपके लिए Google Account को Secure कैसे रखे या फिर Google Account को को हैक होने से कैसे बचाये इस बारे में बताएँगे फ्रेंड्स हम सभी जानते है की जैसे जैसे इंटरनेट के यूज़र बढ़ते जा रहे है बैसे बैसे हैकर्स की संख्या भी बढ़ती जा रही है. ऐसे में हर इंटरनेट यूज़र को अपनी Security की चिंता सताने लगी है. ऐसे में इंटरनेट यूजर को अपने Google Account को Secure को सिक्योर रखना भी मुश्किल हो जाता है. जरा सी लापरवाही की वजह से हमारा Google Account हैक भी हो सकता है.
लेकिन अब आपको चिंता करने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है क्योकि आज हम आपको अपनी आज की पोस्ट में Google Account को Secure को सिक्योर रखने के बारे में हिंदी में पूरी जानकारी शेयर करने जा रहे है. अगर आप भी अपने Google Account को Secure रखना चाहते है तो हमारी इस पोस्ट को पूरा ज़रूर पड़े. हम यहाँ आपको कुछ स्टेप्स बताएँगे जिन्हे फॉलो करके आप आसानी से अपने Google Account को Secure को सिक्योर रख सकते है. तो आइये दोस्तों आगे जानते है.
Google Account को Secure कैसे रखे
दोस्तों Google Account को Secure कैसे रखे ये जानने से पहले हम थोड़ा ये भी जान लेते है की Google Account क्या है. बैसे तो इसके बारे में ज्यादातर लोग जानते ही है लेकिन कुछ लोगो को इसके बारे में नहीं पता है. इसलिए हम आपको Google Account के बारे में भी थोड़ा बता देते है.
Google Accoun गूगल का ही एक प्रोडक्ट है जो की हमारी जी मेल आई डी से से जुड़ा हुआ होता है. जब भी कोई Gmail ID बनाते है. तो ऐसे में Google Account Automatic बन जाता है. Gmail ID के द्वारा हम जो भी गूगल की सर्विस Use करते है. वह गूगल Account में ADD हो जाती है. हमGmail ID बनाते समय जो भी डिटेल डालते है उसे हम अपने Google Account में देख सकते है. और हम चाहे तो इसे बदल भी सकते है. दोस्तों ज्यादा बताने की जरूरत है नहीं की आखिर Google Account क्या है. आप इतने में ही समझ गए होंगे अब हम बात करते है की इसे सिक्योर कैसे रखे तो आइ ये इसके बारे में भी जान लेते है.
Google Account को Secure कैसे रखे
दोस्तों यहाँ आपको अपना Google Account को Secure रखने के लिए कुछ ही स्टेप्स को फॉलो करना है. जो की बहुत ही आसान है. फिर आप अपने Google Account को Secure कर सकेंगे आइये जानते है की आपको क्या करना है. हम यहाँ आपको Step By Step बताएंगे इसके ही आपको कोई भी समस्या न हो इसलिए स्क्रीन शार्ट भी हम आपको दिखाएँगे जिससे आप आसानी से अपने Google Account को Secure कर सके
- Google Question Hub क्या है. और ये कैसे काम करता है
- Google Firebase क्या है- और ये किस लिए Use होता है
- सबसे पहले आपको अपने Google Account को Log In करना है.
- Google Account में जाने के बाद आपको Security पर क्लिक करना है.
- Google Account में जाने के बाद आपको Sign-In &Security के बाद आपको 2 Steps Verfication मिलेगा उस पर आपको क्लीक करना है. जैसे की आप स्क्रीन शार्ट में भी देख सकते है.
- अब यहाँ आपको नीचे Get Start मिलेगा आपको यहाँ क्लिक कर देना है.
- अब आपको यहाँ यहाँ आपसे आपका पासवर्ड डालने के लिए वोला जायेगा। अब आप यहाँ अपना password और जीमेल Id को डालकर Next पर क्लीक कर दे.
- अब यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है. और यहाँ आपसे पूछ जायेगा की How Do Want To Get Code मतलव आप कोड कैसे प्राप्त करना चाहते है. इसके लिए आपको टेक्स्ट Messages को सेलेक्ट करते है तो आपके नंबर पर Otp कोड आ जायेगा। और अगर आप फ़ोन कॉल को सेलेक्ट करते है. तो आपके मोबाइल पर फोन आ जायेगा जिसके दवारा आपको OTP कोड बताया जायेगा। तो अगर आप मैसेज को सेलेक्ट करते है तो अच्छा होगा। तो इसलिए आप मैसेज टेक्स्ट को सेल्क्ट करके नेक्स्ट पर क्लीक कर दे.
- अब यहाँ आपके फ़ोन पर एक OTP आ जायेगा उसे डाल करते है उसके बाद Turn ON पर क्लीक करते है. अब आपके Google Account में 2step Verification Torn on हो जायेगा।
तो दोस्तों अब यहाँ आपका Google Account को Secure हो चूका है. अब कोई भी आपका Google Account आपके बिना परमिशन के Log In नहीं कर सकता है. जब भी आपके Google Account को कोई भी Log In करने की कोशिश करेगा तो सबसे पहले आपके नंबर पर एक OTP आएगा जो की सिर्फ आपको ही पता होगा। तो इस तरह से आपका Google Account और कोई भी Log In कर पायेगा और आपका Google Account को Secure हो जायेगा।
I Hope की आपको हमारी आज की पोस्ट Google Account को Secure कैसे रखे- हेल्पफुल रही होगी अगर आपको इस पोस्ट में कुछ भी समझ नहीं कमेंट करके पूछ सकते है. इसके साथ ही हमे ये जरूर बताये की आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी.