Friendship Day क्यों मनाया जाता है-Why celebrated Friendship Day in Hindi

  Friendship Day क्यों  मनाया जाता है :हैल्लो दोस्तों जैसा की आप जानते है आज के युवा पीढ़ी के लिए Friend कितने मायने रखता है हर किसी का एक अच्छा मित्र ज़रूर होता है और बैसे भी कहते है की दोस्त से बढ़कर दुनिया में कुछ नहीं होता है जिस तरह से वैलेंटाइन डे के दिन जहां प्रेमी जोड़े अपने प्यार का इज़हार करते है ठीक उसी तरह से हर दोस्त अपनी दोस्ती को निखारने के लिए Friendship Day के दिन अपनी दोस्ती का इज़हार करते है। जिसका सभी को बेहद इंतजार होता है।

Friendship Day को आज युवा पीढ़ी और अन्य राष्ट्रीय त्योहार की तरह ही मनाते है। जैसे दोस्तों के साथ पार्टी करना,मूवीज देखना कुछ इसी अंदाज़ में लोग Friendship Day को सेलेब्रेट करते है। लेकिन क्या अपने कभी ये सोचा कि आखिर ये दोस्ती का दिन क्यो मनाया जाता है।शायद आप ये नहीं जानते होंगे की Friendship Day क्यों मनाया जाता है। लोगो को इसके बारे में ज्यादा नही पता है।  परन्तु आज हम आपको बताएँगे की Friendship डे के बारे में डिटेल में बताएँगे कि यह क्यों कब कैसे मनाया जाता है। So Friends इसके बारे में डिटेल में जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक ज़रूर पड़े।

Friendship Day क्यों मनाया जाता है-Why Friendship Day celebrated

Friendship day कब मनाया जाता है

Friendship Day हर साल अगस्त के पहले रविवार के दिन मनाया जाता है। जिसका युवा पीढ़ी को बेहद इंतजार होता है। कई सालों से दुनिया भर में कई मुल्कों में इस दिन अगस्त के पहले रविवार को Friendship day के रूप में मनाया जाता है.भारत में भी इसी दिन को दोस्ती के रूप में मनाते है और आज भी मनाते आ रहे है। यह Day हर युवा के लिए बेहद खास होता है। इस दिन लोग एक दूसरे से अपनी दोस्ती को निभाने का वादा करते है। आप भी अपने दोस्त के साथ इस दिन का आनन्द ज़रूर ले।

Friendship Day  की शुरुआत कब हुई

Friendship Day की शुरुआत के पीछे भी कहानी है। माना जाता है की इसकी शुरुआत अमेरिका में हुई थी जब 1935 में अमेरिका में अगस्त के पहले रविवार को अमेरिका सरकार ने एक निर्दोष व्यक्ति की हत्या कर दी थी. जिसकी वजह उसके एक दोस्त ने उसकी याद में आत्महत्या कर ली थी, तो इसी वजह से दक्षिण अमेरिका के लोगो ने इस दिन को International Friendship Day के रूप में मनाने को प्रस्ताव रखा था क्योंकि उस निर्दोष दोस्त की मौत पर पब्लिक ने बहुत गुस्सा दिखाया था इस बात को ध्यान में रखते हुए अमेरिका सरकार को उनकी बात माननी पड़ी और 21 साल बाद 1958 में International  Friendship Day की  अमेरिका सरकार ने मंजूरी दे दी,

ये भी पड़े

Friendship Day का भारत में फिल्मो का चलन

दोस्ती से जुड़ी भारत में कई फ़िल्मे बनाई गई थी और ऐसी कई फिल्म बनाई जा रही है।जो दोस्तों के अफसानो पर  आधारित है,पता है दोस्तों भारत में Friendship Day का ज्यादा Trend 2000 के बाद आया जैसे ही Social Site पर इसका Trend बड़ा बैसे ही Friendship Day का चलन तेजी से बढ़ रहा है। और अब आज हर कोई इस Day को काफी सेलेब्रेट करता है। विशेष रूप से ईद युवाओं का एक अलग दोस्ती का अन्दाज देखने को मिलता है।

दोस्ती पर आधारित कुछ फिल्मे के नाम                     

  •  थ्री इडियट्स (2009 )
  • ज़िंदगी न मिलेगी दुबारा (2011 )
  • यारियां (2014)
  • ऐ दिल है मुश्किल (2016 )

ये फ़िल्मे दोस्ती पर आधारित है।और दोस्ती की हमेशा याद दिलाती है। और दोस्ती को निभाने का वादा करती है। हर युवा इन फिल्मों को देखकर इनसे दोस्ती को किस तरह निभाया जाता है। ये बेहतर तरीके से सीख सकता है।

Friendship Day कैसे मनाये

दोस्तों जैसा की आप जानते है, Friendship Day बचपन की याद दिलाता है।और युवा पीढ़ी को इसका बहुत बेसब्री से इन्तजार होता है,Friendship मनाने के कई तरीके होते है। कुछ लोग Friendship day मनाने का प्लान पहले से कर लेते है। कुछ लोग confuse होते है की Friendship Day कैसे मनाये। इसी लिए आज हम आपको ये भी बता देते है कि आप इस दिन को किस तरह से सेलेब्रेट करे। Friendship Day कैसे मनाये।जिससे की आपके दोस्त को भी अच्छा लगे.और आपको भी मज़ा आयें।

  • Friendship Day के दिन आप अपने Friends को  surprise party दे सकते है।
  • movieदेखने जा सकते है।
  • picnic पर जा सकते है।
  • आप अपने दोस्त को अच्छा सा Gift दे सकते है।
  • Greeting Card या  letter दे सकते है।
  •  आप अपने Friend को  Call करके या  Friendship sms शायरी भेज भेज सकते है।

Friendship Day Wishes Messages

तुफान में कश्‍तियों को किनारे भी मिल जाते हैं
इस जहाँ  में लोगों को सहारे भी मिल जाते हैं
दुनिया में सबसे प्‍यारी है जिंदगी
कुछ आप जैसे दोस्‍त हमारी जिंदगी से भी प्‍यारे मिल जाते हैं।

हर वक्त तक फिजाओ में, 

करोगे तुम 

@मेरे दोस्त@

हम दोस्ती की खुसबू वो है. 

जो महकेंगे जमाने तक

पल पल की दोस्ती का वादा है आपसे

प्यार बहुत ज्यादा है आपसे

ये न सोचना की भूल जायेंगे हम

ज़िंदगी भर दोस्ती निभाएंगे हम….

सुनो मेरे दोस्त#

दोस्ती छाया देने बाले

एक पेड़ की तरह होती है,

तुम बनके दोस्त ऐसे आये मेरी ज़िंदगी में,

की हम ये जमाना ही भूल गए,

तुम्हे याद आये न आये हमारी कभी 

पर हम तुम्हे भूलना ही भूल गए

सवाल पानी का नही प्यास का है

सवाल मौत का नही साँसो का है

दोस्त तो बहुत है दुनिया मै

मगर सवाल दोस्ती का नही विश्वास का है

सूरज के सामने रात नहीं होती,
सितारों से दिल की बात नहीं होती,
जिन दोस्तों को हम दिलसे चाहते है,
न जाने क्यों उनसे रोज़ मुलाकात नहीं होती.

ज़िंदगी नहीं हमे दोस्तों से प्यारी,
दोस्तों पे हाज़िर है जान हमारी,
आँखों में हमारी आसू है तो क्या,
जान से भी प्यारी है मुस्कान तुम्हारी

समुंदर ना हो तो कश्ती​ किस काम कीं,
​मजाक​ ना हो तो मस्ती​ किस काम की,
दोस्तों​ के लिए तो कुर्बान है ये ज़िंदगी,
अगर ​दोस्त​ ही ना हो तो फिर ये जिंदगी​ किस काम कीं

याद ऐसा करो की कोई हद न हो,
भरोसा इतना करना की शक न हो और
इंतेज़ार इतना करो की कोई वक़्त न हो,
दोस्ती ऐसी करो की कभी नफरत न हो

लगे ना नज़र इस रिश्ते को ज़माने की,
पड़े ना ज़रूरत कभी एक दूजे को मानने की,
आप ना छोड़ना मेरा साथ वरना,
तमन्ना ना रहेगी फिर दोस्त बनाने की

दोस्ती दर्द नहीं, खुशियों की सौगात है,
किसी अपने का ज़िंदगी भर का साथ है,
ये तो दिल का वो खूबसूरत एहसास है,
जिसके दम से रोशन ये सारी कायनात है

कुछ देर का इंतज़ार मिला हमको,
पर सब से स्वीट यार मिला है हमको.
ना रही तमन्ना किसी और की,
तेरी दोस्ती से वो प्यार मिला है हमको

दोस्त को दोस्त का इशारा याद रहता है,
हर दोस्त को अपना दोस्ताना याद रहता है.
कुछ पल सच्चे दोस्त के साथ गुजारो तो सही,
वो अफ़साना मौत तक याद रहता है

मेरी दोस्ती के सारे एहसास ले लो,
दिल से प्यार के सारे जज़्बात ले लो.
नहीं छोड़ेंगे साथ तुम्हारा,
चाहे इस दोस्ती के इम्तिहान हज़ारों ले लो.

हम दोस्ती निभाना जानते है,
ज़ख्म कितने भी गहरे हो दवा लगाना जानते है.
हमें भूलने की कोशिश भी ना करना,
ऐ दोस्त हम गला दबाना भी जानते है.

दोस्तों आपको हमारी तरफ से फ्रेंडशिप डे के ढेरो हार्दिक शुभकामनाये आप हमे हमारे द्वारा Friendship Day क्यों और कैसे मनाया जाता इसकी जानकारी कैसी लगी हमे Comment करके जरूर बताये। और अगर आज की पोस्ट में दी गयी जानकारी आपको उपयोगी लगी हो टोनिसे पोस्ट को अपने दोस्तों को भी शेयर करे। ताकि उन्हें इस दिन के बारे में बेहतर जानकारी मिल सके.

Leave a Comment