आपको हमारी टीम playhindi की तरफ से 73वे स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभ कामनाये दोस्तों 15 अगस्त मतलब स्वतंत्रता दिवस की तैयारी पर शेरो शायरी करना अपने में एक अलग कला है 15 अगस्त पर स्कूल में शेरो शायरी सुनने और सुनाने का मजा ही कुछ अलग होता है।और बैसे भी आज हर जगह इस राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त की तैयारी 15 दिन पहले से ही होने लगती है। इस राष्ट्रीय पर्व को पूरे भारत मे बड़े हार्सउल्लास के साथ मनाया जाता है। कई जगह जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम किये जाते है। जिसकी तैयारी काफी पहले से ही होने लगती है।
दोस्तो ये तो आप जानते ही है कि 15 अगस्त की तैयारी और शेर और शायरी की तैयारी न ऐसा तो हो ही नही सकता है। और आज तो बैसे भी सोशल मीडिया का जमाना है। कुछ भी सोशल मीडिया पर सबसे पहले वायरल होता है। इसलिए आज हम इस पोस्ट में 15 अगस्त 2019 के लिए हम कुछ ऐसी शेरो शायरी लाये है। जिन्हें आप 15 अगस्त के उपलक्ष्य में अपने whatsapp के स्टेटस पर लगा सकते है। साथ ही दूसरों को इस पर्व की शुभकामनाये भी दे सकते है। हमने आपके लिए काफी बेहतरीन 15 अगस्त के लिए शायरी शेयर की है जिन्हें पढ़कर हर कोई अपने देशभक्तो को याद करने लगेगा.
स्वतंत्रता दिवस शुभकामनाएं सन्देश -15 अगस्त शायरी इन हिंदी
कुछ नशा तिरंगा की आन का है,
कुछ नशा मातृ भूमी की शान का है
हम लहराए हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है|
मै भारत वर्ष का हरदम स्वागत करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिटटी का ही गुण गण करता हूँ
मुझे चिंन्ता नहीं है,स्वर्ग जागर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा बस,यही अरमान रखता हूँ|
आजादी की कभी शाम न होने देंगे
शहीदों की क़ुरबानी बदनामी न होने देंगे,
बची है जो एक बूँद लहू की तब तक
भारत माता का अंचल नीलम न होने देंगे
जो देश के लिए शहीद हुए
उनको मेरा सलाम है,
अपने खून से जिस जमी को सींचा
उन बहादुरों को मेरा सलाम है|
15 अगस्त कैसे मनाया जाता है-How is August 15 celebrated
100 +रक्षाबंधन Whats app Status & शायरी 2018
खुशनसीब है बो वतन पर मर मिट जाते है,
मरकर भी वो अमर हो जाते है,
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने बालो,
तुम्हारी हर सांस में तिरंगे का नसीब बस्ता है|
लिख रहा हूँ
अंजाम जिसका कल आगाज आएगा
मेरे लहू का हर एक तिरंगा इंकलाब लाएगा|
दे सलामी इस तिरंगे को
जिस में तेरी शान है,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान है.
ये बात हवाओ को बताये रखना
रौशनी होगी चिरागो को जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाज़तकी हमने ऐसे,
तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना
न सर झुका है कभी,
न झुकने कभी देंगे,
जो अपने दिल पर जिए सच में ज़िंदगी है वही,
देशभक्तो से ही देश की शान है,
देशभक्तो से ही देश का मान है,
हम उसे देश के फूल है यारो
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है,
मेरे देश नमन है तुझको मेरा,
जिऊँ तो जुंबा पर नाम हो तेरा
मरुँ तो तिरंगा कफ़न हो मेरा|
लुटेरा है अगर आजाद तो अपमान सबका है,
लूटी है एक बेटी तो लुटा सम्मान लुटा सम्मान है,
बनो इंसान पहले छोड़ कर तुम बात मजहब की,
लड़ो मिलकर दरिंदो से यही हिंदुस्तान सबका है
वतन हमारा छोड़ न पाए कोई,
रिश्ता हमारा तोड़ न पाए कोई,
दिल हमारे एक है एक है हमारी जान
हिंदुस्तान हमारा हुआ हम है इसकी शान|
व्हाट्सअप स्टेटस शायरी
जिस दिन रस्ते पर तिरंगा बेचने वाले बच्चे न दिखे
उस दिन समझ लेना की हम आजाद हो गए
अब तक जिसका खून ना खौला,
वो खून नहीं पानी है
जो देश के काम ना आये
, वो वेकार है जवानी|
न सर झुका है कभी,
और न झुकागायेंगे कभी
जो अपने देश पर जिए
सच में ज़िंदगी है वही|
जो लोग दूसरो को आजादी नहीं देते
उन्हें खुद भी इसका हक़ नहीं होता,
मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए,
जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिये
ये मत पूछो की वतन ने तुम्हे क्या दियाहै,
ये पूछो की वतन के लिए तुमने क्या किया है.
ज़िंदगी जब तुझको समझा,
मौत क्या चीज़ है,
ऐ वतन तू बता,
तुझसे बड़ी क्या चीज़ है|
अपनी आजादी को हम हर गिज़ मिटा सकते नहीं
सर कटा सकते है लेकिन सर झुका सकते नहीं|
जसन आजादी का मुबारक हो देश बालो को,
फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालों को.
वो तिरंगे बाली डीपी हो तो लगा लो जरा,
भाई
सुना है कल देशभक्ति याद दिलाने बाली तारीख है.
15 August Wishes Messages
1.चलो फिर से आज वह नारा याद कर ले।शहीदों के दिल मे थी जो ज्वाला उसे याद कर ले। जिसमे बहकर किनारे पहुंची थी आजादी चलो उस देशभक्त की खून की धारा को याद कर ले।
2.मैं मुस्लिम हूँ तू हिन्दू है,है दोनों इंसान, ला मैं तेरी कुरान पड़ लू तू पड़ ले मेरी गीत, इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर प, है बस मेरा यही अरमान, एक थाली में खाना खाएं सारा हिन्दूस्तान।
3.वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाएं कोई।रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई। दिल हमारे एक है,एक है हमारी जान।हिन्दुस्तान हमारा है,हम है इसकी शान।
4.मैं भारत का हरदम अमित सम्मान करता हूँ। यहां चांदनी की का ही गुणगान करता हूँ। मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने के। तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस दिल मे यही अरमान रखता हूँ।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
5.देश भक्तों को अक्सर लोग पागल कहते हैं!
कह दो उन्हें… सीने पर जो जख्म हैं,
सब फूलों के गुच्छे हैं,
हमें पागल ही रहने दो, हम पागल ही अच्छे हैं!वन्दे मातरम
दोस्तों आपको हमारे द्वारा शेयर किये गए 15 अगस्त के लिए शायरी व्हाट्सप स्टेटस कैसे लगे हमे जरूर बताये, और इन्हे अपने दोस्तों के साथ फेसबुक पर जरूर शेयर करे..